Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा व्यक्त आकांक्षा का प्रतिफल उन्हें मिलने लगा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि 400 से बढ़कर 1100 हुआ

जीविका कैडरों का मानदेय दोगुना

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा व्यक्त आकांक्षा का प्रतिफल उन्हें मिलने लगा है। चौंसठ दिन अनवरत चले इस कार्यक्रम की सफलता सामने आने लगी है. महिला संवाद कार्यक्रम में, बड़ी संख्या में महिलाओं ने, सामाजिक सुरक्षा से जुड़े वृद्धजन, विधवा महिलाओं, दिव्यांगजन को मिलने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त की थी। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मिल रही पेंशन की राशि 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ा कर 1100 रुपये कर दी है। शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं, सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका सामुदायिक संगठन से जुड़े कैडरों का मानदेय बढ़ाने से जुड़ी आकांक्षा व्यक्त की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका कैडरों का मानदेय दो गुणा कर दिया है. वहीं, सामुदायिक संगठन से जीविका दीदियों को प्राप्त होने वाली ऋण की राशि पर ब्याज दर को 12 प्रतिशत से घटा कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में दीदी की रसोई खोलने की घोषणा की गई. शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में जिला समाहरणालय से जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता एवं जिला प्रशासन और जीविका के अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड के संकुल संघ की अध्यक्ष जीविका दीदियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने महिला संवाद कार्य्रकम की सफलता के लिए जीविका सामुदायिक संगठन की सभी लीडर दीदियों, जीविका दीदियों, कैडरों, जिला प्रशासन और जीविका के सभी अधिकारी एवं कर्मीगण को बधाई दी। उन्होंने संवाद कार्यक्रम की सफलता में सब के कार्यों की सराहना की. किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के रौनक संकुल संघ की अध्यक्ष आलिस किस्कू जीविका दीदी, पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने किशनगंज जिला की महिलाओं कि आकांक्षाओं से सब को अवगत कराया। ज्ञातव्य हो कि किशनगंज जिला में 1262 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. चौंसठ दिन चले महिला संवाद कार्यक्रम में 35 हजार 463 आकांक्षाएँ दर्ज की गई हैं। वहीं, 2 लाख 46 हजार से अधिक महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *