• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विकास योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

”किशनगंज, 22 सितंबर।बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ने आज पटना से राज्य के सभी जिलों को लाइव प्रसारण के माध्यम से जोड़ा और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। किशनगंज जिले में यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के नेतृत्व में समाहरणालय के एन.आई.सी. कक्ष से संचालित हुआ, जिसमें जिले के चार प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों का उद्घाटन किया गया। ये पशु चिकित्सालय कोचाधामन, पथरघट्टी, पहाड़कट्टा एवं कुम्हियाँ में स्थित हैं। साथ ही, जिले में ₹10.9435 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का भी शिलान्यास किया गया।

मत्स्य पालन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के अंतर्गत तीन मत्स्य बाजारों का भी लोकार्पण हुआ, जो इस प्रकार हैं—गुदरी बाजार, ठाकुरगंज अंचल के पास रेलवे स्टेशन के निकट प्रखंड स्तरीय मत्स्य बाजार (लागत ₹23.95 लाख)खगड़ा हाट, किशनगंज अंचल में प्रखंड स्तरीय मत्स्य बाजार (लागत ₹23.95 लाख)बरबट्टा हाट, कोचाधामन अंचल के पंचायत स्तर का मत्स्य बाजार (लागत ₹17.81 लाख)इस आयोजन में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला पशुपालन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रमुख मत्स्यपालक भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने इस अवसर पर कहा कि इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन से किशनगंज जिले में पशु पालन और मत्स्य पालन का स्वरूप मजबूत होगा और ग्रामीण जीवन व अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *