पोठिया: शीतलपुर पंचायत के खजुरबाड़ी चौक में “A.R POLYCLINIC” नामक नई दवा दुकान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का आरंभ मौलाना मजहर और मौलाना इंतखाब आलम ने फातिहा पढ़कर किया, जिसके बाद दुकान को आम जन के लिए खोल दिया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में इस फार्मेसी के खुलने से स्थानीय लोगों को अब दवाओं की सुविधा पास में ही उपलब्ध होगी। पहले बीमार पड़ने पर ग्रामीणों को शहर तक का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाएं गांव में ही मिल सकेंगी।
दुकान के संचालक Drx. एहसान आलम ने बताया कि “A.R POLYCLINIC” में हर प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी और मरीजों को नियमित रूप से परामर्श भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्वरोजगार का माध्यम बनेगी, बल्कि समाज सेवा का भी एक नया कदम साबित होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और Drx. एहसान आलम को शुभकामनाएं दीं।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
पोठिया: शीतलपुर पंचायत के खजुरबाड़ी चौक में “A.R POLYCLINIC” नामक नई दवा दुकान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह का आरंभ मौलाना मजहर और मौलाना इंतखाब आलम ने फातिहा पढ़कर किया, जिसके बाद दुकान को आम जन के लिए खोल दिया गया।
ग्रामीण क्षेत्र में इस फार्मेसी के खुलने से स्थानीय लोगों को अब दवाओं की सुविधा पास में ही उपलब्ध होगी। पहले बीमार पड़ने पर ग्रामीणों को शहर तक का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब प्राथमिक उपचार और आवश्यक दवाएं गांव में ही मिल सकेंगी।
दुकान के संचालक Drx. एहसान आलम ने बताया कि “A.R POLYCLINIC” में हर प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगी और मरीजों को नियमित रूप से परामर्श भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्वरोजगार का माध्यम बनेगी, बल्कि समाज सेवा का भी एक नया कदम साबित होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और Drx. एहसान आलम को शुभकामनाएं दीं।
Leave a Reply