• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज में 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। बीते 5 सितंबर से किशनगंज सदर अस्पताल के परिसर में 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ किशनगंज के बैनर तले एंबुलेंस चालक और ईएमटी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे। कर्मचारियों ने नई एजेंसी जेन पल्स के द्वारा कई सुविधाएं नहीं दिए जाने और मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में हड़ताल की थी। उनकी मांगों में बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी कम से कम 21,000 रुपये प्रति 8 घंटे दिलवाने की मांग, सभी कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा बिना किसी शर्त के नियुक्ति पत्र और पे स्लिप अविलंब देने की मांग, कर्मचारियों को ईएसआईसी और ईपीएफ का अंशदान संबंधित कार्यालय में समय पर जमा करने की मांग, कर्मचारियों को कार्य अवधि में मृत्यु होने पर कम से कम 20 लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान करने की मांग शामिल थी। इसके अलावा, एजेंसी द्वारा कर्मचारियों से प्रतिदिन 8 घंटे की जगह 12 घंटे ड्यूटी कराना श्रम अधिनियम का उल्लंघन बताया गया।

सदर अस्पताल परिसर स्थित धरना स्थल पर अधिकारियों और कंपनी प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को एसडीओ अनिकेत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम और जेन पल्स कंपनी के क्लस्टर लीडर आसिफ रहमानी की मौजूदगी में एंबुलेंस चालकों और ईएमटी को माला पहनाकर हड़ताल समाप्त करने की औपचारिक घोषणा की गई। कर्मचारियों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों के आग्रह को स्वीकार करते हुए तुरंत सेवाएं बहाल करने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *