Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी व छैतल पंचायत में योजनाओं की दी गई जानकारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी व छैतल पंचायत में भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। प्रखंड के पटेशरी पंचायत के मलानी गांव के समीप स्थित पंचायत सरकार भवन और छैतल पंचायत के दोगच्छी गांव में स्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में योजनाओं की जानकारी रथ और स्टॉल के माध्यम से दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन में प्रचार-प्रसार सामग्री, ऑडियो विजुअल की व्यवस्था की गई थी। 

इस कार्यक्रम के प्रचार वाहन के द्वारा स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताया गया। दोनों स्थलों पर प्रचार वाहन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का ऑडियो- विडियो के माध्यम से प्रचार – प्रसार किया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। विद्यालय के बच्चों को आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के कार्यों व योजनाओ की जानकारी दी गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा मातृ वंदना योजना आदि के लाभ प्राप्त करने के प्रक्रिया को बतलाया गया।

बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम की निगरानी किया गया। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं और 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी। जन – धन योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के साथ राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से स्थानीय नागरिक को बताया गया। कृषि, नाबार्ड, पेट्रोलियम गैस मंत्रालय, मनरेगा, डाक विभाग, श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में भी बतलाया गया। दोनो कार्यक्रम में उपस्थित लोगो द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया।

इस मौके पर सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश शर्मा, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, बीएचएम  वसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार सहित प्रखंड व पंचायत स्तर के पदाधिकारियों तथा एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि शाखाओं के अधिकारी की उपस्थिति में योजनाओं की जानकारी दी गई। केंद्र सरकार के कई विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं 13 जनवरी को ठाकुरगंज प्रखंड के जिरनगच्छ व दुधौंटी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित है।

इस मौके पर सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश शर्मा, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, बीएचएम  वसंत कुमार, बीसीएम कौशल कुमार, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार सहित प्रखंड व पंचायत स्तर के पदाधिकारियों तथा एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि शाखाओं के अधिकारी की उपस्थिति में योजनाओं की जानकारी दी गई। केंद्र सरकार के कई विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं 13 जनवरी को ठाकुरगंज प्रखंड के जिरनगच्छ व दुधौंटी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *