सारस न्यूज, किशनगंज।
अपर समाहर्ता, किशनगंज, श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज ने वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन, किशनगंज का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन, किशनगंज की स्थिति, महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु की जा रही कार्रवाई और दस्तावेजों की सुरक्षा के उपायों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन, किशनगंज में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
अपर समाहर्ता, किशनगंज, श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज ने वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन, किशनगंज के कार्यों में सुधार लाने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किए गए हैं। इसके लिए जिले में “सखी वन स्टॉप सेंटर” एवं “जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन” जैसे कार्यालय संचालित हैं, जहां से महिलाएं एवं बालिकाएं सहयोग प्राप्त कर सकती हैं।
इस निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज, मोहम्मद शमीम अंसारी, जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम एवं महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के कर्मचारी उपस्थित थे।
यदि आप इसे औपचारिक फॉर्मेट या Word/PDF में चाहिए हो, तो बताएं।