देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
माल मूरारी का और मिर्जा खेले होली वाली कहावत यहां चरितार्थ है। मामला जन वितरण प्रणाली से जोड़ा है।प्रखंड में जनवितरण प्रणाली व्यवस्था भी कई महीनों से कुछ ठीक ठाक नहीं चल रही है। जबकि प्रशासनिक व विभागीय पदाधिकारी भी निरीक्षण के प्रति गंभीर नहीं हैं।
नियम का नहीं होता है पालन
सरकारी स्तर पर पीडीएस दुकान खुलने और बंद होने को लेकर कैलेंडर जारी है, लेकिन जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा इसका सही पालन नहीं किया जाता है। डीलरों का यहां अपना अपना अलग कैलेंडर है खाद्यान्न का उठाव करने के बाद वह अपनी सुविधा के अनुसार ही वितरण करते हैं।
क्या कहते हैं उपभोक्ता
प्रखंड क्षेत्र के कैरी बीरपुर, बुआलदाहा, बड़ीजान, डेरामारी, पाटकोई कला, पुरन्दाहा, कमलपुर पंचायत के कई उपभोक्ताओं ने नाम नहीं छापने के सर्त पर बताया कि अनाज तो मिलता है लेकिन कुछ कम मिलता है। इसकी शिकायत विभागीय पदाधिकारियों से भी की जाती है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है। इस संदर्भ में कई जन वितरण प्रणाली विक्रेता ने अपनी-अपनी सफाई देते हुए कहा कि सरकारी नियमानुसार ही खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण किया जाता है। गोदाम से भी बोरी में अनाज कुछ कम दिए जाते हैं।