• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विद्यालय पोषण वाटिका योजना के क्रियान्वयन पर अंतरविभागीय बैठक आयोजित

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में अंकुरण परियोजना (विद्यालय पोषण वाटिका) के क्रियान्वयन एवं विस्तार को लेकर महानंदा सभागार, किशनगंज में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक अंतरविभागीय अभिसरण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक निदेशक, मध्याह्न भोजन योजना, बिहार, पटना तथा जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निर्देशों के आलोक में दिनांक 28 फरवरी 2025 को संपन्न हुई।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना), मनरेगा, जीविका, सहायक निदेशक (रसायन व पौधा संरक्षण), जिला कार्यक्रम प्रबंधक (मध्याह्न भोजन योजना) सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं विस्तार हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

योजना की प्रगति:

  • प्रथम चरण में 503 विद्यालयों को पोषण वाटिका निर्माण के लिए ₹5000/- प्रति विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय से हस्तांतरित किए गए।
  • अब तक 239 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है।
  • महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 07 विद्यालयों को आदर्श पोषण वाटिका निर्माण के लिए टैग किया गया है।
  • किशनगंज जिले में 412 विद्यालयों में पोषण वाटिका निर्माण हेतु किसान सलाहकारों को टैग किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा इस परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे विद्यालयों में पौष्टिक आहार व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और बच्चों को स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *