राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
कल से दुमका, झारखंड के सिद्धू कान्हू स्टेडियम में तृतीय दुमका ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट प्रारंभ है, जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा। इसमें कनाडा सहित अपने देश के तमिलनाडु, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तराखंड ,ओडीशा, झारखंड, बिहार ,पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से कुल 237 खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इसमें अपने जिले के भी 5 खिलाड़ी शामिल हैं।
उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि अपने जिले के इस टीम में सौरभ कुमार, रोहन कुमार,प्रभात कुमार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं सुश्री धान्वी कर्मकार शामिल हैं। इस टीम के टीम मैनेजर श्रीमती दिव्या मंत्री कर्मकार एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों के कोच तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ श्री कर्मकार ने आगे बताया कि यह कुल 815000/-रुपये की एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता है जिसमें 1006 से लेकर 2458 तक कुल 146 रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ीगण शेष खिलाड़ियों पर वर्चस्व स्थापित कर पुरस्कार प्रापकों की सूची में अव्वल स्थान बनाने हेतु प्रयास करेंगे।
इस आकर्षक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्षगण यथा राकेश जैन, विनीत अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल,सुजीत कुमार दास, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, डॉक्टर सौरभ कुमार, शुभाशीष आचार्य, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर अमर कुमार, डॉक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, दीपक श्रीवास्तव, रफी अहमद, डॉक्टर शैलेंद्र, रूपेश कुमार झा, रिंकी झा सहित अन्य जनों ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।