Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह, आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह में शिक्षिका तृप्ति चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचाव हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान हाथ धोने के छह चरणों, हाथ नहीं धोने से होने वाली बीमारियों और स्वस्थ रहने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। अंत में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शकील आलम, शंभु प्रसाद सिन्हा, शिक्षिका दीप ज्योति और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *