• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025:सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

कार्यक्रम स्थल – खेल भवन-सह-व्यायामशाला, खगड़ा, किशनगंज

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 2025 के अवसर पर सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन खेल भवन-सह-व्यायामशाला, खगड़ा, किशनगंज में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री स्पर्श गुप्ता ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से की गई, जिसके बाद महिला जागरूकता से संबंधित शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ।

महिलाओं की भागीदारी समाज की प्रगति का आधार : स्पर्श गुप्ता

प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और अपने अधिकारों को लेकर निरंतर जागरूक हो रही हैं। शिक्षा, राजनीति, प्रशासन, पुलिस सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं अपनी भूमिका निभा रही हैं और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं के माध्यम से उन्हें सुरक्षा और समर्थन प्रदान किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए कई एनजीओ एवं सरकारी संस्थाएं भी कार्यरत हैं। समाज की यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि महिलाओं को समान अवसर एवं अधिकार प्रदान किए जाएं।

उन्होंने कहा, “समाज की प्रगति में महिलाओं की समान भागीदारी आवश्यक है। हम सभी को मिलकर इस बदलाव में सहयोग करना होगा और महिलाओं को उनके अधिकारों से पूरी तरह अवगत कराना होगा।”

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थितियां

इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी कुंदन कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता श्रीति कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता रोशन राज, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार सहित अन्य अधिकारी, अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं एवं विभिन्न स्कूलों की छात्राएं उपस्थित थीं।

सम्मानित महिलाओं की सूची

  1. लक्ष्मी कुमारी – आईटी फील्ड, आरडीडी किशनगंज
  2. ज्योति कुमारी – अकाउंटेंट, जिला परिषद किशनगंज
  3. शिप्रा भट्टाचार्य – नर्सिंग, स्वास्थ्य विभाग
  4. नीतू कुमारी – नर्सिंग, स्वास्थ्य विभाग
  5. सदन परवीन – नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी, खेल विभाग
  6. मिली कुमारी – सूरजापुरी लेखिका, कला एवं संस्कृति विभाग
  7. जयंती दास – आईसीडीएस, बहादुरगंज
  8. पूजा कुमारी – आईसीडीएस, बहादुरगंज
  9. मनी कुमारी – आंगनबाड़ी केंद्र, हिम्मतनगर, कोचाधामन
  10. प्रियंका पायल – आईसीडीएस, कोचाधामन
  11. मौमिता सिन्हा – आईसीडीएस, ठाकुरगंज
  12. सुनीता मरांडी – आईसीडीएस, ठाकुरगंज
  13. जुली कुमारी – आईसीडीएस, दिघलबैंक
  14. रूबी कुमारी – आईसीडीएस, दिघलबैंक
  15. पूनम देवी – आईसीडीएस, टेढ़ागाछ
  16. मीनाक्षी कुमारी – आईसीडीएस, टेढ़ागाछ
  17. प्रीति सिंह – आईसीडीएस, पोठिया
  18. सुचिता शर्मा – आईसीडीएस, पोठिया
  19. माइफा खातून – आंगनबाड़ी केंद्र, पोठिया
  20. इंदिरा देवी – आंगनबाड़ी केंद्र, पोठिया
  21. मोनिका शाह
  22. खुशबू कुमारी
  23. अन्य सम्मानित महिलाएं

इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण के प्रति समाज की प्रतिबद्धता को दर्शाया और इस दिशा में निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *