• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का हुआ आयोजन।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

मंगलवार को किशनगंज में अपर समाहर्ता मनोज कुमार रजक की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 2024 का आयोजन खेल भवन सह व्यायामशाला किशनगंज में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अपर समाहर्ता का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया उसके बाद बिहार गीत का वादन हुआ। स्वागत गीत का आयोजन महिला पर्यवेक्षिका आईसीडीएस के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों के द्वारा महिला दिवस पर भाषण- चन्दना कुमारी,बाल विवाह पर नृत्य-अबु लइस, अतुजा एवं असद के द्वारा, कविता पाठ – इशरत जहां, एकल नृत्य (महिला सशक्तिकरण पर)- रिचा गुप्ता के द्वारा,जनता से कॉल पर नृत्य – अलीसमा, सुमैय्या, समीरा कहकशा एवं ईरम के द्वारा,महिला सशक्तिकरण पर गीत- बुलबुल कुमारी, सामूहिक नृत्य- रिचा गुप्ता, रही सिमरन, दिव्या एवं अर्चना, कविता पाठ- निधि चौधरी,एवं नाटक – आयाज, सलमा, पूनम, फिज़ा, नसीम,शाहिद एवं तौसीफ़ के द्वारा किया गया।उसके बाद जिले से संबंधित सक्सेस स्टोरी को दिखाया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए परियोजना प्रबंधक वन-स्टॉप-सेंटर सह महिला हेल्पलाइन केंद्र प्रशासक शशि शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों को स्वीकार करने वाला आज़ एक वैश्विक दिन है। यह दिन लैंगिक समानता में तेजी लाने के लिए कार्रवाई के आह्वान का भी प्रतीक है। यह न केवल महिलाओं द्वारा की गई उपलब्धियों और प्रगति का जश्न मनाता है,बल्कि यह समानता के लिए चल रहे संघर्षों और दुनिया भर में निरंतर वकालत और कार्रवाई की आवश्यकता पर भी रोशनी डालता है। इस दिन, लैंगिक समानता के लिए चल रहे संघर्ष में मानवाधिकारों की परवाह करने वाले सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों को उजागर करने के लिए विश्व स्तर पर कई कार्यक्रम होते हैं।जैसा कि ग्लोरिया स्टीनम ने ठीक ही कहा है, “समानता के लिए महिलाओं के संघर्ष की कहानी न तो किसी एक नारीवादी की है और न ही किसी एक संगठन की बल्कि उन सभी के सामूहिक प्रयासों की है जो मानवाधिकारों की परवाह करते हैं। वही इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह 2024 में वरीय उप समाहर्ता सुनीता कुमारी के द्वारा जीविका से पिंकी देवी और तंजीमा, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर आसिया नूरी, जुलेखा बेगम और सुनीता देवी, कृषि विभाग से मेनका झा, सोनी हेंब्रम और संध्या देवी, शिक्षा विभाग से रानी कुमारी, उद्योग विभाग से सानू देवी और नीतू कुमारी, आईसीडीएस से प्रियंका पायल, रितु रानी दास, सुचेता शर्मा, प्रीति सिंह, जुली कुमारी, चंद्रेला मिंज और शबीना आजमी को पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने हाथ उठाकर मतदाता शपथ भी ग्रहण किया एवं मतदान करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम स्थल पर अधिष्ठापित सेल्फी स्टैंड पर फोटो खिंचवाकर तथा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर वहां उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों ने मतदान करने का आह्वान किया।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पोठिया प्रियंका कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, एव अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *