बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज से सटे श्री कृष्णावतार बाबा रामदेव ट्रस्ट की ओर से आयोजित कानकी धाम में विश्वविख्यात भगवत कथा व्यास सुश्री जया किशोरी के द्वारा भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इस अवसर व्यास पीठ पर जया किशोरी की कथा प्रारंभ पूर्व आरती हुई और सर्व प्रथम सुश्री जया किशोरी ने भक्तिमय भजन से लोगों में आस्था की गंगोत्री का प्रवाह किया।
इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर दिखे। जया किशोरी ने भागवत कथा को आगे बढ़ाया और कहा कि जो खुद की चिन्ता नहीं करते भगवान उनकी चिंता करते है। उन्होंने कथा के माध्यम से समझाया कि मानव जीवन अनमोल है। जीवन में मोह का त्याग करना कठिन काम है लेकिन संसारिक होकर भी भगवान से रिश्ता बना लें। कानकी धाम में आयोजित भगवत कथा के व्यवस्थापक के मुताबिक यहां आने वाले श्रद्धालुओं में पश्चिम बंगाल, बिहार एवं नेपाल इत्यादि जिले से हजारों श्रद्धालु पहले दिन से ही पहुंच रहें हैं। जिसमें प्रतिदिन करीब -करीब लाखों से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। पंडाल में जगह नहीं मिलने पर बाहर ही जमीन पर बैठें स्क्रीन पर भगवत कथा का श्रवण करते दिखे लोग। भजन में भाव विभोर हुए श्रद्धालु। शांतिपूर्ण कथा संपन्न कराने में किशनगज जिले मारवाड़ी युवा मंच, तेरापंथ युवक परिषद एवं जैन युवा मंडल के सैकड़ों महिला व पुरूष स्वयंसेवकों का सहयोग मिल रहा है। साथ ही प्रशासन सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किया है। चप्पे में बंगाल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को कानकी धाम में भगवत कथा व्यास सुश्री जया किशोरी के द्वारा विधिवत् भगवत कथा का शुभारंभ हुआ है और कथा लगातार सात दिनों चलेगी। प्रतिदिन अपराह्न दो बजे से पांच तक भगवत कथा का लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रवण कर लाभान्वित हो रहें। कानकी धाम ट्रस्ट के सदस्य बड़ी संख्या में विधि-व्यवस्था में लगें थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज से सटे श्री कृष्णावतार बाबा रामदेव ट्रस्ट की ओर से आयोजित कानकी धाम में विश्वविख्यात भगवत कथा व्यास सुश्री जया किशोरी के द्वारा भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। इस अवसर व्यास पीठ पर जया किशोरी की कथा प्रारंभ पूर्व आरती हुई और सर्व प्रथम सुश्री जया किशोरी ने भक्तिमय भजन से लोगों में आस्था की गंगोत्री का प्रवाह किया।
इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर दिखे। जया किशोरी ने भागवत कथा को आगे बढ़ाया और कहा कि जो खुद की चिन्ता नहीं करते भगवान उनकी चिंता करते है। उन्होंने कथा के माध्यम से समझाया कि मानव जीवन अनमोल है। जीवन में मोह का त्याग करना कठिन काम है लेकिन संसारिक होकर भी भगवान से रिश्ता बना लें। कानकी धाम में आयोजित भगवत कथा के व्यवस्थापक के मुताबिक यहां आने वाले श्रद्धालुओं में पश्चिम बंगाल, बिहार एवं नेपाल इत्यादि जिले से हजारों श्रद्धालु पहले दिन से ही पहुंच रहें हैं। जिसमें प्रतिदिन करीब -करीब लाखों से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहें हैं। पंडाल में जगह नहीं मिलने पर बाहर ही जमीन पर बैठें स्क्रीन पर भगवत कथा का श्रवण करते दिखे लोग। भजन में भाव विभोर हुए श्रद्धालु। शांतिपूर्ण कथा संपन्न कराने में किशनगज जिले मारवाड़ी युवा मंच, तेरापंथ युवक परिषद एवं जैन युवा मंडल के सैकड़ों महिला व पुरूष स्वयंसेवकों का सहयोग मिल रहा है। साथ ही प्रशासन सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किया है। चप्पे में बंगाल पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को कानकी धाम में भगवत कथा व्यास सुश्री जया किशोरी के द्वारा विधिवत् भगवत कथा का शुभारंभ हुआ है और कथा लगातार सात दिनों चलेगी। प्रतिदिन अपराह्न दो बजे से पांच तक भगवत कथा का लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रवण कर लाभान्वित हो रहें। कानकी धाम ट्रस्ट के सदस्य बड़ी संख्या में विधि-व्यवस्था में लगें थे।
Leave a Reply