• Tue. Dec 23rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बढ़ती जनसंख्या पर लगाम जरूरी: ‘नई पहल किट’ से जिम्मेदार परिवार और सतत विकास की ओर जिला।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जनसंख्या किसी भी सूबे की ताकत तभी बनती है, जब वह संतुलित और नियोजित हो। लेकिन जब आबादी अनियंत्रित रूप से बढ़ती है, तो वही जनसंख्या स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पोषण जैसी बुनियादी सेवाओं पर असहनीय दबाव डाल देती है। आज यह सच्चाई किसी से छिपी नहीं है कि बढ़ती जनसंख्या के कारण अस्पतालों में भीड़, सीमित संसाधनों पर बढ़ता बोझ और परिवारों में आर्थिक अस्थिरता लगातार गहराती जा रही है।

सबसे संवेदनशील स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब नवविवाहित दंपति जानकारी और परिपक्वता के अभाव में बहुत जल्दी माता-पिता बन जाते हैं। न मां का शरीर पूरी तरह तैयार होता है, न पति-पत्नी मानसिक और आर्थिक रूप से सक्षम। इसका दुष्परिणाम केवल एक परिवार तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज और व्यवस्था पर भी असर डालता है। इसी गंभीर चुनौती को समझते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ‘नई पहल किट’ के माध्यम से नव दंपतियों तक जागरूकता का सीधा संदेश पहुंचाना शुरू किया है।

सही समय पर सही निर्णय: परिवार नियोजन का मूल संदेश

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि पहला बच्चा शादी के कम से कम दो वर्ष बाद और दूसरा बच्चा पहले के तीन वर्ष बाद होना चाहिए। यह सलाह किसी दबाव के रूप में नहीं, बल्कि वैज्ञानिक तथ्यों और वर्षों के अनुभव पर आधारित है। सही अंतराल से गर्भधारण होने पर मां का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है, शिशु को बेहतर पोषण मिलता है और परिवार आर्थिक रूप से भी स्थिर रह पाता है।
इसी सोच को व्यवहार में उतारने के लिए ‘नई पहल किट’ को एक प्रभावी माध्यम के रूप में अपनाया गया है, जिससे नव दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों के साथ-साथ जिम्मेदार अभिभावक बनने की समझ दी जा सके।

आशा कार्यकर्ता बनीं बदलाव की सबसे मजबूत कड़ी

प्रभारी डीसीएम सुमन सिन्हा ने बताया कि इस पूरी योजना की सफलता में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर आशा दीदियां घर-घर जाकर नवविवाहित महिलाओं से संवाद कर रही हैं और उन्हें ‘नई पहल किट’ प्रदान कर रही हैं। वे केवल किट वितरण तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि धैर्यपूर्वक परिवार नियोजन का महत्व समझाती हैं, भ्रांतियों को दूर करती हैं और यह भरोसा दिलाती हैं कि छोटा परिवार ही स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य की नींव है। स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर भी आशा कार्यकर्ताओं के इस समर्पण को अभियान की रीढ़ माना जा रहा है।

कोचाधामन प्रखंड में अभियान का ठोस प्रभाव

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनजिम ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में 5607 ‘नई पहल किट’ उपलब्ध कराई गई हैं, जिनके तहत नव दंपतियों को ये किट प्रदान की जा रही हैं। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि योजना केवल कागजी नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर गंभीरता से लागू की जा रही है। वहीं बीसीएम कौशल किशोर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहा यह अभियान नव दंपतियों को अनजाने में होने वाली गलतियों से बचा रहा है और उन्हें परिवार नियोजन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

कम जनसंख्या ही विकास की कुंजी

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने आशा दीदियों द्वारा ‘नई पहल किट’ के वितरण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास के हर प्रयास को कमजोर कर देती है। उन्होंने कहा कि जब परिवार छोटा होता है, तभी स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी सुविधाएं सही मायने में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच पाती हैं। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि ‘नई पहल किट’ के माध्यम से नव दंपतियों तक समय रहते सही जानकारी पहुंचे, ताकि वे सोच-समझकर निर्णय ले सकें।

स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता: मातृ-शिशु सुरक्षा सर्वोपरि

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि ‘नई पहल किट’ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सही अंतराल से गर्भधारण होने पर मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके माध्यम से ही यह संदेश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि ‘नई पहल किट’ योजना सीधे तौर पर सतत विकास लक्ष्यों, विशेष रूप से अच्छा स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और संतुलित जनसंख्या से जुड़ी हुई है। सरकार की मंशा साफ है कि जब तक जनसंख्या नियंत्रित नहीं होगी, तब तक विकास का लाभ समान रूप से समाज तक नहीं पहुंच पाएगा।

आज की समझ, कल का सुरक्षित भविष्य

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार ने बताया कि ‘नई पहल किट’ केवल एक स्वास्थ्य योजना नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने वाली पहल है। यह योजना बताती है कि बच्चे जितने कम और नियोजित होंगे, परिवार उतना ही खुशहाल और समाज उतना ही विकसित होगा। आज यदि नव दंपति जागरूक होकर सही निर्णय लेते हैं, तो आने वाली पीढ़ी को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर मिल सकेगा, और यही किसी भी सूबे के सच्चे विकास की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *