राहुल कुमार, किशनगंज
किशनगंज जिले में पिछले 55 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र को पानी-पानी कर दिया है। जिले की प्रमुख नदियां–महानंदा, कनकई, बूढ़ी कनकई, और डोंक – सभी उफान पर हैं और खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। इन नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है, और बीते दो दिनों में कनकई नदी के जलस्तर में 200 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। नदियों के इस उफान से तटबंधों के किनारे बसे लोग बाढ़ के खतरे से भयभीत हो गए हैं।
लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। दिन-रात झूमकर बरस रहे बादलों ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया। कभी रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई, तो कभी जोरदार बारिश, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि, जल तांडव की आशंका से लोग भयभीत नजर आए। लगातार बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। कामकाज के लिए बाहर निकले लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर ठिकाने ढूंढते रहे।
जोरदार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किशनगंज शहर से लेकर गांव तक का क्षेत्र पानी-पानी हो गया है। हालांकि, इस बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी, लेकिन जलजमाव और कीचड़ ने लोगों की परेशानियों को भी बढ़ा दिया।