सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज थाना परिसर में एक जनता दरबार आयोजित किया गया। इस दरबार में जमीन संबंधित आठ मामलों की सुनवाई अंचलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई। सभी मामलों पर सुनवाई के बाद अधिकारियों ने उनका निष्पादन किया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जमीन संबंधित छोटे-मोटे विवादों के समाधान के लिए जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर यह जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार के दौरान थाना क्षेत्र के जमीन संबंधित मामलों में दोनों पक्षों की सुनवाई की गई और क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिया गया।