• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चकला पंचायत में जीविका लाइब्रेरी का शुभारंभ, छात्रों को मिली आधुनिक शिक्षा सुविधाएं।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज सदर प्रखंड के चकला पंचायत सरकार भवन में जीविका लाइब्रेरी सह करियर विकास केंद्र की शुरुआत की गई। इस पुस्तकालय के माध्यम से पंचायत के बच्चों को किताबें, अख़बार, पत्रिकाएं, स्वाध्याय कक्ष एवं डिजिटल क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जीविका डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से छात्र अपने जीवन के सपनों को साकार कर सकते हैं। यह लाइब्रेरी स्थानीय छात्रों के ज्ञानार्जन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित सदर प्रखंड बीडीओ कर्मवीर कुमार ने छात्रों को नियमित रूप से पुस्तकालय आने एवं डिजिटल माध्यमों का सकारात्मक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने सामूहिक वातावरण में अध्ययन के लाभों पर भी प्रकाश डाला।

इस पुस्तकालय का संचालन शगुन जीविका संकुल संघ, चकला द्वारा किया जाएगा। यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, विभिन्न भाषाओं के अख़बार, मैगजीन एवं ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध है। छात्रों को करियर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुखिया तनवीर आलम, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं जीविकाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *