राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश चयन परीक्षा 2026 के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष जिले के कुल 5,456 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है, जो 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
प्रवेश परीक्षा प्रभारी श्री विजय राय ने बताया कि जिले के 13 केंद्रों पर छात्रों की निम्नानुसार व्यवस्था की गई है:
- सेंट जेवियर – 391 विद्यार्थी
- बाल मंदिर – 432
- यू.एम.एस. फुलवारी – 228
- नेशनल हाई स्कूल – 504
- सरदार गोपाल – 320
- एम.एस. चकला – 621
- लाइन उर्दू – 504
- यू.एम.एस. गाछपाड़ा – 312
- जगन्नाथ एम.एस. – 268
- बेथल मिशन – 388
- इंटर हाई स्कूल – 696
- इंटर हाई स्कूल (द्वितीय केंद्र) – 552
- प्रताप मिडिल स्कूल – 240
जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षक और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी प्राचार्य श्री जी.सी. दास ने निर्देश दिया कि परीक्षा में बच्चों को प्रवेश पत्र के साथ किसी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड अथवा स्कूल द्वारा निर्गत पहचान पत्र) लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। 11:15 बजे प्रश्नपत्र वितरित किया जाएगा और परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
