• Fri. Dec 19th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल ने अपना 25 वां वार्षिक खेलकूद व योगा- कार्यक्रम किया आयोजित

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

26 दिसम्बर मंगलवार को ओरिएंटल पब्लिक स्कूल ने अपना 25 वाँ वार्षिक खेलकूद उत्सव को अपने नये विद्यालय परिसर में पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने दीप-प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। वहीं इसी अवसर पर नगर परिषद मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान, वार्ड पार्षद नसीम धूनिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविन्द मंडल, विद्यालय प्रबंधन से श्रीमति अनीता साहा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्यामानंद ठाकुर, मिक्की साहा सहित वरिष्ट शिक्षक व किशनगंज के सामाजिक कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर सबसे पहले आये हुए सभी अतिथियों का परिचय विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा जी ने कराया अवगत साथ ही विद्यालय की सफलता के लिये शिक्षक, अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य सहयोगियों को धन्यवाद दिया।‌कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बच्चों को इस सफल प्रयास पर बधाई दी एवम् बच्चों में खेल की भावना बनाये रखने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में बाधा दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, पीचर बैलेंस रेस, वलून रेस, मार्च-पास आदि दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

संपूर्ण खेल कूद का आयोजन विद्यालय के शैक्षिक प्रभारी आसुतोष कुमार झा के मार्ग-निर्देशन में हुआ। वहीं संपूर्ण व्यवस्था के संयोजक के रूप में विद्यालय के प्रशासक पी.आर.ओ. आलोक कुमार ने अपनी अथक मेहनत व दूरदर्शिता का परिचय दिया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु कुमार सिन्हा, उप-प्राचार्या श्रीमति अनामिका साहा ने सबों का इस कार्यक्रम की सफलता पर अपना आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *