Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिक्षा विभाग की व्यापक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के कड़े निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में मंगलवार को अपराह्न 3 बजे शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अभियंता तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने तथा विभागीय कार्यों की प्रगति तेज करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

1. ‘मिशन निपुण बिहार’ की सघन मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षण के दौरान कक्षा 3, 4 और 5 के 5 से 10 बच्चों से हिन्दी एवं सामान्य जोड़-घटाव की जाँच अवश्य करें।
विद्यालयों में ‘मिशन निपुण बिहार’ से संबंधित दिवार लेखन सुनिश्चित कराने को कहा गया।
जिन विद्यालयों में बच्चों की प्रगति संतोषजनक नहीं है, वहाँ प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को प्रखंडवार आवंटित कर कार्यक्रम की जाँच कराने को कहा गया।

2. सीआरसी, बीआरसी एवं कम्पोजिट ग्रांट का समय पर व्यय
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उपलब्ध अनुदान राशि का शीघ्र एवं नियमानुसार उपयोग सुनिश्चित करें।

3. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की नियमित निगरानी
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण किया जाए और प्रतिदिन कम-से-कम 90% उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

4. FLN/LEP Kit का वितरण एवं पोर्टल पर अपलोडिंग
विद्यालयों को उपलब्ध FLN एवं LEP किटों को बच्चों के बीच वितरित कर, वितरण प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ को पांच दिनों के भीतर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

5. पोषण वाटिकाओं का भौतिक निरीक्षण
पीएम पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी पोषण वाटिकाओं का निरीक्षण कराने और ताज़ा फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

6. लंबित असैनिक कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
BSEIDC के उप प्रबंधक (तकनीकी), समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता एवं LAEO को लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने तथा पूर्ण कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *