सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज, 10 जुलाई 2025।
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर किशनगंज समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य जिले में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन (युक्तिकरण) संबंधी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करना था।
इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, डीआरडीए निदेशक-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारीगण, बहादुरगंज के विधायक, तथा सभी प्रमुख राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि युक्तिकरण की प्रक्रिया के बाद जिले में कुल 1366 मतदान केन्द्र हो गए हैं, जबकि पहले इनकी संख्या 1179 थी। इस प्रकार 187 नए मतदान केन्द्रों का सृजन किया गया है, जिससे मतदाताओं को और अधिक सुगमता एवं सुविधा मिल सकेगी।
विशेष रूप से, 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों को विभाजित करते हुए 349 नए केन्द्रों की पहचान की गई है। इनमें:
- बहादुरगंज विधानसभा (52) : 53 केंद्र
- ठाकुरगंज विधानसभा (53) : 58 केंद्र
- किशनगंज विधानसभा (54) : 42 केंद्र
- कोचाधामन विधानसभा (55) : 34 केंद्र
का नवसृजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि युक्तिकरण से संबंधित प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है।
बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन विभाग की पहल की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।