सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
किशनगंज के सदर थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव से 14 अप्रैल को 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अचानक लापता होने के बाद उसके परिवार ने खोजबीन शुरू की। परिवार को जानकारी मिली कि दिलीप नामक युवक, जो अररिया जिले के रानीगंज का निवासी है, 12 अप्रैल की रात चार पहिया गाड़ी लेकर गांव आया था। हालांकि, उसे देखकर गांववाले डर गए और युवक भाग निकला।
बताया गया कि 14 अप्रैल को वही युवक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया। लड़की के पिता ने इसके बाद सदर थाना में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और पूर्णिया के बनमनखी क्षेत्र में लड़की के होने की सूचना मिलने पर, किशनगंज पुलिस टीम पूर्णिया के लिए रवाना हो गई। वहां से पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर किशनगंज वापस लाया।
