सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
किशनगंज में 36वें जिला स्थापना दिवस–2026 का शुभारम्भ आज उत्साह और गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर पूरा परिसर देशभक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर नजर आया।उद्घाटन समारोह में किशनगंज के सांसद मो. जावेद, विधायक कमरुल होदा, नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा डीडीसी, एसडीएम, जिले के विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली।कार्यक्रम के दौरान जिले की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य जिले की पहचान, एकता और प्रगति को जन-जन तक पहुँचाना रहा। मंच से वक्ताओं ने जिले के विकास में जनसहभागिता की भूमिका पर जोर देते हुए भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मौजूद आम लोगों में भी उत्साह देखने को मिला और लोगों ने इस आयोजन को जिले के लिए गर्व का क्षण बताया।जिला प्रशासन के अनुसार, जिला स्थापना दिवस के तहत आगामी दिनों में भी विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे आमजन को जिले की समृद्ध परंपरा और विकास यात्रा से रूबरू कराया जा सके।
