राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
शहर के सुभाष पल्ली डेवरी रोड मे भव्य रूप से किशनगंज सेंट्रल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। जिसमें दर्जनों चिकित्सक तथा राजनीतिक दल के लोगों शामिल हुए। कइ वर्षों से सुभाष पल्ली चौक में संचालित होने वाले किशनगंज सेंट्रल हॉस्पिटल का स्थान बदलकर कुतुबगंज चौक के निकट डेवरी रोड मे भव्य रूप से दर्जनों चिकित्सकों के साथ विभिन्न सुविधाओं को लेकर अस्पताल का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में किशनगंज सेंट्रल हॉस्पिटल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर उदय शंकर प्रसाद एमबीबीएस एवं एमडी, डॉ एस ए मारूफ जो एमबीबीएस एवं एमडी, डा साकिब आलम, गायनोलॉजिस्ट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरियम कादरी एवं जनरल सर्जन डॉ श्रीकांत गुप्ता रोगियों का बेहतर इलाज करेंगे। इस संबंध में सेंट्रल अस्पताल के निर्देशक प्रवीण कुमार एवं साविस्ता जहां ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के लोगों को कम लागत में बेहतर इलाज करने के लिए किशनगंज सेंट्रल हॉस्पिटल कार्यरत है जो 24 घंटा रोगियों को बेहतर सुविधा के साथ इलाज करने की बात कही। वही डॉक्टर उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि जिले में महज दो स्वस्थ संस्थानों में बच्चों का इलाज होता था जिससे जिले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। परंतु अब किशनगंज सेंटर हॉस्पिटल में भी बच्चों का बेहतर इलाज किए जाने की बात बताएं। इस अवसर पर शहर के गण मान्य लोग मौजूद रहे।