• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( सीएलएटी) में ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल कर विशनपुर की आकृति अग्रवाल ने बढ़ाया किशनगंज का मान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जिला के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का क्षण है। जिले के जाने-माने उद्योगपति कमल किशोर अग्रवाल की पौत्री एवं नीरज अग्रवाल की सुपुत्री आकृति अग्रवाल ने विधि क्षेत्र की देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में 13वां स्थान (ऑल इंडिया रैंक–13) प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे किशनगंज जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।आकृति की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, लगन और निरंतर प्रयास का परिणाम है। कम उम्र में इस तरह की बड़ी उपलब्धि हासिल कर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि सही मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से जिले के युवाओं और विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे उच्च लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मनोयोग से अध्ययन करें।आकृति अग्रवाल की सफलता की खबर मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुभचिंतकों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी को विश्वास है कि आकृति आगे चलकर विधि के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएंगी और समाज व देश के लिए एक मिसाल बनेंगी।इस संबंध में स्थानीय नागरिक के पी आर्या ने कहा कि किशनगंज जिले को ऐसी प्रतिभाशाली बेटी पर गर्व है, जिसने अपनी मेहनत और प्रतिभा से जिले का मान बढ़ाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *