Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक, टीकाकरण से लेकर टीबी उन्मूलन तक पर हुई व्यापक चर्चा।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिले के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह बैठक जिला पदाधिकारी डॉ. विशाल राज के निर्देशानुसार हर माह आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, चुनौतियों और आगामी लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा होती है।

बैठक में टीकाकरण के क्षेत्र में जिले की उपलब्धि 93 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि “मिशन 95” के तहत इसे 95 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य तय है। एचपीवी वैक्सिनेशन में दिघलबैंक, टेढ़ागाछ और ठाकुरगंज ने 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है, वहीं अन्य प्रखंडों में सुधार की आवश्यकता जताई गई। UWiN पोर्टल पर जिले की स्थिति राज्य में दूसरे स्थान पर है, जिसे प्रथम स्थान पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा में अप्रैल से जून के बीच महिला और पुरुष नसबंदी के आंकड़े लक्ष्य से कम पाए गए। हालांकि जुलाई में आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़ा में महिला नसबंदी 63 प्रतिशत और पुरुष नसबंदी में ठाकुरगंज ने सर्वाधिक तीन मामलों के साथ बढ़त बनाई। सिविल सर्जन ने इस क्षेत्र में लगातार जागरूकता और सेवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया।

एनसीडी स्क्रीनिंग में जुलाई माह में 28,997 लोगों की जांच हुई, जबकि अब तक 8 लाख 4 हजार से अधिक लोगों की जांच पूरी हो चुकी है। रिस्क्रीनिंग के तहत 52,072 लोगों की दोबारा जांच, 20,103 मरीजों का इलाज जारी और 2,759 लोगों का फॉलोअप किया जा रहा है।

टेली-कंसल्टेशन सेवाओं में पोठिया प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिद राजा ने जुलाई में 8,476, ठाकुरगंज के प्रभारी ने 6,565 और तारणी उपकेंद्र के डॉ. सरफराज अहमद ने 7,353 सेवाएं प्रदान कीं, जिससे कुल 16,796 लोगों को लाभ मिला।

फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य वर्ष 2027 के लिए योजनाएं जारी हैं, जिसमें ठाकुरगंज में 10 फरवरी 2026 को एमडीए कार्यक्रम से पहले नाइट ब्लड सर्वे होगा। कालाजार बचाव हेतु 21 जुलाई से 22 सितंबर तक दूसरा चरण स्प्रे अभियान चलाया जा रहा है। टीबी उन्मूलन में जनवरी से जुलाई 2025 तक 14,425 जांच और 1,406 नोटिफिकेशन दर्ज हुए, जबकि दिघलबैंक के धनगढ़ा और ठाकुरगंज के पतेसारी पंचायत ‘टीबी मुक्त पंचायत’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

बैठक में गृह प्रसव मुक्त पंचायत के लिए जागरूकता अभियान तेज करने और आशा चयन में पिछड़े बहादुरगंज प्रखंड को तुरंत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए, जहां अब तक 277 के लक्ष्य में से केवल 97 आशाओं का चयन हुआ है और एक भी नई आशा नहीं चुनी गई है।

बैठक में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी, जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन सहित विभिन्न प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पीएसआई, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि और बीएचएम-बीसीएम उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *