राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, किशनगंज को सर्वश्रेष्ठ इकाई के रूप में सम्मानित किया गया है। गुजरात के सूरत में आयोजित कार्यक्रम में विनीत दफ्तरी और उनकी पूरी टीम को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। टीम ने पूर्ण निष्ठा और सजगता से बेहतरीन कार्य करते हुए इस सम्मान को अर्जित किया।
सम्मान समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जी ओस्टवाल ने कहा, “विनीत जी और उनकी टीम का कार्य अत्यंत सराहनीय है। वे समर्पण और निष्ठा के साथ धर्मसंघ की सेवा करते हुए किशनगंज का मान बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की यह प्रतिबद्धता धर्मसंघ के प्रति उनकी गहरी निष्ठा को दर्शाती है। इस अवसर पर उदित सेठिया, ऐश्वर्या दफ्तरी, दालचंद सेठिया सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।