राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को कलश स्थापना के साथ प्रारंभ हुए इस महापर्व का रविवार को सातवां दिन था, जो मां कात्यायनी की उपासना के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है।
किशनगंज शहर के ढेकसरा काली मंदिर, पश्चिमपाली दुर्गा मंदिर, सुभाषपल्ली दुर्गा मंदिर, झूलन मंदिर दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर, बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, शिव शक्ति धाम, मोतीबाग, माधवनगर, मनोरंजन क्लब, रुईधासा क्लब, गांधी घाट पूजा पंडाल, शीतला मंदिर, डे-मार्केट दुर्गा मंदिर, उत्तरपाली, दिलावरगंज, धरमगंज, डुमरिया, देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर और रोलबाग काली मंदिर सहित सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
दूर-दराज़ से आए भक्तों ने मां कात्यायनी की विधिवत पूजा कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि, खुशहाली और निरोगी जीवन की प्रार्थना की।
शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों और पंडालों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ भक्तिमय माहौल छाया रहा। घंटे-घड़ियाल और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण माँ की भक्ति में सराबोर हो गया।