सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी स्थित रुस्तम अली बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने Srinivas Ramanujan Talent Search in Mathematics–2025 में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ सफल छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, किशनगंज के सहायक निदेशक श्री सुमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री नौशाद आलम सहित शिक्षकगण एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि यह राज्यस्तरीय गणित प्रतिभा खोज परीक्षा बिहार के सभी जिलों में कक्षा 06 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 29 नवंबर से 01 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा में प्रत्येक जिले से कक्षा-वार केवल 10-10 छात्रों का चयन किया गया।
किशनगंज जिले से चयनित छात्रों में विद्यालय के 07 विद्यार्थियों का चयन होना संस्थान के लिए विशेष उपलब्धि मानी जा रही है। इनमें कक्षा 09 के 02 तथा कक्षा 11 के 05 छात्र शामिल हैं।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र मो० नवाब आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और विद्यालय को गौरवान्वित किया। उन्हें पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में आमंत्रित कर ₹5000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा गुफरान राही (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान, मो० शाद फरजाद (कक्षा 11) ने चतुर्थ स्थान, मो० रागिब अनवर (कक्षा 11) ने छठा स्थान, मो० शिराजुल इस्लाम (कक्षा 11) ने नौवां स्थान, मो० रिजवान (कक्षा 09) ने पाँचवां स्थान तथा मो० अरशद (कक्षा 09) ने सातवां स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर विशेष पहचान बनाई।
सम्मान समारोह के दौरान श्री सुमित कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है, और विद्यार्थियों को इसी मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की इस उपलब्धि को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की भी सराहना की।
