राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) के आठवें दिन के दोनों मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। पहले मैच में किशनगंज रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस का संचालन डॉ. शिल्पा गुप्ता ने किया। नाईट राइडर्स की ओर से आईपीएल खेल चुके वीर प्रताप सिंह (30 रन) और प्रशांत (31 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 138 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज रॉयल्स की टीम निर्धारित ओवरों में 130 रन ही बना सकी और 8 रनों से हार गई। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले प्रशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिनका पुरस्कार जी लर्न लिमिटेड के सीनियर टेरिटरी मैनेजर जयेश मेनन और किड्जी की कोऑर्डिनेटर सलीमा रोइ ने प्रदान किया। पूरे टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के विजेताओं को चांदी के सिक्के देने की व्यवस्था दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और ऋषभ अग्रवाल द्वारा की गई है।
दूसरा मुकाबला: अंतिम ओवर में साकिब कमर बने नायक
दिन का दूसरा मैच रॉयल रेडर्स बनाम सनराइजर सीमांचल के बीच हुआ, जो अंत तक रोमांचक बना रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर सीमांचल की टीम ने 152 रन बनाए। टॉस का संचालन लक्ष्मी वुड क्राफ्ट के निदेशक दीपक अग्रवाल ने किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल रेडर्स की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जिसमें आकाश राज की शानदार पारी ने जीत की उम्मीदें जगा दी थीं। लेकिन अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने आए लोकल बॉय साकिब कमर ने बेहतरीन स्पेल डालते हुए रॉयल रेडर्स की जीत को हार में बदल दिया। रेडर्स की टीम 144 रन ही बना सकी और 8 रनों से मुकाबला हार गई।
इस मैच में राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिनका सम्मान सुंदरबाड़ी के मुखिया तनवीर द्वारा किया गया।
केपीएल के इस रोमांचक सफर में आगे और भी मुकाबले दर्शकों को भरपूर उत्साह और रोमांच देने के लिए तैयार हैं।
