राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
देश और विदेशों में शतरंज खेल का क्रेज बढ़ाने और इसका विस्तार करने में इन दिनों हमारे जिले किशनगंज की बहुत चर्चा हो रही है। पिछले कुछ वर्षों से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, दुबई, कनाडा, इंग्लैंड, स्विट्जरलैंड आदि के शतरंज खिलाड़ी इस खेल में वांछित निपुणता प्राप्त करने के लिए लगातार हमारे संपर्क में हैं। इस क्रम में रविवार को अहमदाबाद स्थित निरमा यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यगण चेस क्रॉप्स के संपर्क में आए और उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया।
उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और वरीय संयुक्त सचिव तथा संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। महासचिव श्री दत्ता ने कहा कि हमारे जिले के अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक, फिडे इंस्ट्रक्टर श्री कर्मकार के माध्यम से संघ लगातार हमारे जिले, राज्य और विदेश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है। इससे प्रशिक्षु लगातार बड़े मंचों पर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हो रहे हैं।
रविवार से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में श्री कर्मकार ने विस्तार से बताया कि इस संस्था के इच्छुक शतरंज प्रशिक्षुओं को अगले दिसंबर तक प्रति रविवार को 1 घंटे का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे आईआईएम अहमदाबाद और अन्य उच्च-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर सकें।