पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच/चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक-10.08.2025 को समकालीन अभियान के तहत कोचाधामन थाना अन्तर्गत समय करीब 20:45 बजे चरघरिया NH327E में वाहन चेकिंग के क्रम में टॉर्च की रोशनी में देखा गया कि एक काले रंग की गाड़ी, जो बहादुरगंज की ओर से आ रही थी, पुलिस चेकिंग से घबराकर तेजी से गाड़ी घुमाकर शीतलनगर कट से ग्राम मचकुरी की ओर भागने लगी।
जिसे पकड़ने के लिये वाहन का पीछा किया गया एवं भागने का रास्ता नयाटोला कुसपारा गाँव में ढलाई सड़क पर घेराबंदी की गई, जहाँ एक शराब तस्कर गाड़ी से निकलकर चिकनी टोला बांस-झाड़ की ओर गोली चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी का चालक भागने के क्रम में खदेड़कर पकड़ा गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्त में लिया।
तत्पश्चात उक्त टाटा नेक्सॉन गाड़ी, जिसका रजि० नं०-BR50AH-4142 है, की जाँच की गई तो उसमें कुल 201 ली० विदेशी शराब एवं भागे हुए तस्कर द्वारा चलाई गई गोली के 04 खोखे बरामद किए गए।
इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 तथा 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा-109(1) भा०दं०सं० 2023 के अन्तर्गत कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच/चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक-10.08.2025 को समकालीन अभियान के तहत कोचाधामन थाना अन्तर्गत समय करीब 20:45 बजे चरघरिया NH327E में वाहन चेकिंग के क्रम में टॉर्च की रोशनी में देखा गया कि एक काले रंग की गाड़ी, जो बहादुरगंज की ओर से आ रही थी, पुलिस चेकिंग से घबराकर तेजी से गाड़ी घुमाकर शीतलनगर कट से ग्राम मचकुरी की ओर भागने लगी।
जिसे पकड़ने के लिये वाहन का पीछा किया गया एवं भागने का रास्ता नयाटोला कुसपारा गाँव में ढलाई सड़क पर घेराबंदी की गई, जहाँ एक शराब तस्कर गाड़ी से निकलकर चिकनी टोला बांस-झाड़ की ओर गोली चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी का चालक भागने के क्रम में खदेड़कर पकड़ा गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्त में लिया।
तत्पश्चात उक्त टाटा नेक्सॉन गाड़ी, जिसका रजि० नं०-BR50AH-4142 है, की जाँच की गई तो उसमें कुल 201 ली० विदेशी शराब एवं भागे हुए तस्कर द्वारा चलाई गई गोली के 04 खोखे बरामद किए गए।
इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 तथा 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा-109(1) भा०दं०सं० 2023 के अन्तर्गत कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply