• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज पुलिस ने चोरी हुई 35 मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत किया बरामद, 25 लोगों को किया सुपुर्द।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

बीते कुछ माह में किशनगंज सदर थाना क्षेत्र से चोरी व गुम हुए विभिन्न कंपनियों के 35 मोबाइल को विभिन्न स्थानों से बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। सभी बरामद मोबाइल को एसपी के समक्ष एसपी कार्यालय में शनिवार को लोगों को सुपुर्द किया गया। लगातार हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया। मोबाइल की बरामदगी को लेकर पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। शनिवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद मोबाइल को एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर लोगों को सौंप दिया गया। फिलहाल 25 लोगों को मोबाइल दिया गया।इस तरह के मामले बीते छह माह में विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे। चोरी की मोबाइल बरामदगी को लेकर कुछ माह पूर्व एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए विभिन्न जगहों से मोबाइल को बरामद किया गया। एसपी के द्वारा लगातार चौथी बार पीड़ितो को मोबाइल वापस करवाया गया।

इस वर्ष चोरी और गुम हुई लगभग 247 मोबाइलों को बरामद कर लोगों को वापस किया है। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि अलग अलग स्थानों से मोबाइल चोरी होने व मोबाइल छीनने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई और टेक्निकल सेल की सहायता से मोबाइल रिकवर करवाया गया। अपने अपने मोबाइल पाकर कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठें। लोगों ने कहा कि हमे विश्वास ही नहीं हो रहा है की हमारा चोरी हुआ मोबाइल मिल जाएगा। बरामद मोबाइल में कुछ के द्वारा मोबाइल चोरी व कुछ के द्वारा मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करवायी गई थी।बरामदगी टीम में साइबर सेल के थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, टेक्निकल सेल के इरफान, मनीष कुमार शामिल थे। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है की चोरी का मोबाइल कभी भी ना खरीदें चोरी की मोबाइल खरीदने से लोगों को परेशानी बढ़ सकती है वहीं चोरी की मोबाइल लोग खरीदना बंद कर दे तो अपने आप मोबाइल चोरी पर अंकुश लग जाएगा। हालांकि टेक्निकल सेल के द्वारा कई शातिर मोबाइल चोरों को चिन्हित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *