राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस द्वारा अपहृत को शिकारपुर से किया बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दि0-29.02.24 को वादिनी पुनम अग्रवाल उम्र 48 वर्ष पति ललता प्रसाद अग्रवाल डुमरिया भट्ठा जिला किशनगंज के द्वारा किशनगंज थाना में एक आवेदन समर्पित किए, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि बीते कल संध्या-4:30 बजे उनके पुत्र अर्पित अग्रवाल डुमरिया भट्ठा ट्यूशन पढ़ने गए थे, जिसके बाद से लापता हैं। इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं0-75/24 दि0-29.02.2024 धारा-363 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध अंकित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत कि बरामदगी हेतु अथक प्रयास, तकनीकी अनुसंधान एवं विश्वसनीय सूत्रों की सहायता से लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में किशनगंज पुलिस टीम के द्वारा कांड के अपहृत को शिकारपुर, चम्पारण से बरामद किया गया। उसके बाद विधिवत उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया। टीम में शामिल टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, एस आई राकेश कुमार, एस आई स्वाती पटेल, सिपाही कन्हैया कुमार, सिपाही मनीष कुमार थे।
