राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जांच/चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में गलगलिया थाना द्वारा गलगलिया चेक पोस्ट पर रात्रि गश्ती के दौरान वाहन जांच की जा रही थी।
जांच के दौरान बंगाल की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या: UP32QT3490) का चालक वाहन से उतरकर भागने लगा। मौके पर मौजूद सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया।
उक्त चार पहिया वाहन (रजि० नं० UP32QT3490) की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 152 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹76,00,000 (छिहत्तर लाख रुपये) बताई जा रही है।
इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत गलगलिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है।
