राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस ने पशु क्रूरता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पठामारी थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अरमान और प्रमुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों को एक पिकअप वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या: WB 73 G 7640) से तीन भैंसों को क्रूरतापूर्वक ले जाते हुए पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार वाहन में भैंसों को अत्यंत अमानवीय तरीके से लाया जा रहा था, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
किशनगंज पुलिस की इस कार्रवाई से पशु प्रेमियों में खुशी की लहर है। इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस ने पशु क्रूरता के विरुद्ध एक सशक्त और स्पष्ट संदेश दिया है।
