सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2850.480 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने एक ट्रक भी जब्त किया है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB-57-D-2706 है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को खबर मिली थी कि पश्चिम बंगाल से किशनगंज जिले में शराब तस्करी की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोचाधामन के नेतृत्व में धनपुरा पिकेट प्रभारी ने मस्तान चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। ट्रक को रोकने पर चालक ट्रक सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।

तलाशी के दौरान 2850.480 लीटर विदेशी शराब पुलिस के हाथ लगी। इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कोचाधामन थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि किशनगंज पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कठोरता से अमल कर रही है।