Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ऊर्जा संरक्षण के लिए लोगों को किया गया जागरूक।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

रेल मंडल अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान किशनगंज स्टेशन पर पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अनवर अंसारी के नेतृत्व में रेल में ऊर्जा संरक्षण की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दोरान विद्युत विभाग के टीम द्वारा ऊर्जा संरक्षण के बैनर तले पूरे स्टेशन, रेल परिसर और रेलवे कॉलोनी का भ्रमण किया गया।

इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अनवर अंसारी ने बताया की भारतीय रेल में 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। जिससे अधिक से अधिक ऊर्जा की बजत हो सके। गोरतलब है की ऊर्जा कार्य कुशलता ब्यूरो यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बी ईई) भारत सरकार की एक संविधिक संस्था है जो ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। जबकि यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के तहत ऊर्जा प्रबंधन, परीयोजना प्रबंधन द्वारा ऊर्जा से संबंधित परीयोजनाओ को लागू करने की योजनाओ पर काम किया जाता है।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अनवर अंसारी ने आम लोगो से ऊर्जा संरक्षण की दिशा में 100 वॉट के बल्ब की जगह कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लेफ योनी सीएफएल बल्ब का इस्लेमल करने की अपील किया है। जिससे 75 से 80 प्रतिशत ऊर्जा की बजट होती है। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अनवर अंसारी, अजीत कुमार वर्मा, मोहम्मद मोजामेल हक, शिव विकास चौधरी, इंद्रदेव कुमार यादव, उमेश यादव, राम सकल गुप्ता, रघुनाथ प्रधान, संतोष राय वह अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *