मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्यभर में अनेक विकासपरक परियोजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इसी क्रम में किशनगंज जिले में भी समाहरणालय परिसर से योजनाओं का विधिवत शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि जिले को करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से लाभान्वित करने वाली तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से –
खगड़ा–मझिया ब्रिज का निर्माण कार्य (नगर परिषद क्षेत्र, किशनगंज)।
शिव ठाकुर दुकान से पवना पुल तक दोनों ओर आर.सी.सी. नाला का निर्माण (वार्ड संख्या 06, 07 एवं 08)।
थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक दोनों ओर आर.सी.सी. नाला का निर्माण (वार्ड संख्या 07, 08, 09, 10 एवं 11)।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, बुडको के सहायक अभियंता श्री सत्य प्रकाश सहित अन्य अभियंता एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रत्यक्ष प्रसारण समाहरणालय परिसर से किया गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की शुभकामनाएँ दीं।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत राज्यभर में अनेक विकासपरक परियोजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
इसी क्रम में किशनगंज जिले में भी समाहरणालय परिसर से योजनाओं का विधिवत शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि जिले को करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से लाभान्वित करने वाली तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जिनमें मुख्य रूप से –
खगड़ा–मझिया ब्रिज का निर्माण कार्य (नगर परिषद क्षेत्र, किशनगंज)।
शिव ठाकुर दुकान से पवना पुल तक दोनों ओर आर.सी.सी. नाला का निर्माण (वार्ड संख्या 06, 07 एवं 08)।
थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक दोनों ओर आर.सी.सी. नाला का निर्माण (वार्ड संख्या 07, 08, 09, 10 एवं 11)।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, बुडको के सहायक अभियंता श्री सत्य प्रकाश सहित अन्य अभियंता एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रत्यक्ष प्रसारण समाहरणालय परिसर से किया गया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की शुभकामनाएँ दीं।
Leave a Reply