Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज आरपीएफ की टीम ने रेलवे बुकिंग काउंटर के पास से देशी कट्टा के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

किशनगंज आरपीएफ की टीम ने रेलवे बुकिंग काउंटर के पास से देशी कट्टा के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरपीएफ की टीम ने रविवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन में बुकिंग काउंटर के पास देशी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मोहम्मद कासिफ मोहिद्दीनपुर और विशाल कुमार पश्चिम पाली का रहने वाला है। रात्रि में चेकिंग के दौरान उक्त कार्रवाई की गई। आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। टीम में आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, हेड कांस्टेबल बिनोद कुमार दुबे, राजेश कुमार राय व अन्य शामिल थे। वही आरपीएफ अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया कि हम लोग चेकिंग कर रहे थे वहीं चेकिंग के दौरान जब हमलोग पीआरएस काउंटर के पास पहुंचे तो देख की दो लड़के पीआरएस काउंटर के पास बैठे हुए है। इसे जब हमने पूछताछ की तो कोई उत्तर नहीं दिया। और दोनों युवक घबराने लगे फिर उनका तलाशी लिया गया वही तलाशी के दौरान तो विशाल कुमार के पास एक देशी कट्टा यानि अवैध हथियार प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरी युवक के पास से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। क्योंकि दोनों लोग एक साथ बैठा हुआ था। वही पत्रकार से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूछताछ में कोई भी संतोष जनक उत्तर नहीं दिया गया है। वही विशाल कुमार के द्वारा हमें हमें बताया गया कि देसी कट्टा कहीं पर गिरा हुआ मिला था इसलिए हम लेकर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *