Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज: दुर्गा पूजा पर एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा-ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया।पूजा पंडालों और मुख्य मार्गों का निरीक्षणएसपी ने पूजा पंडालों व मुख्य मार्गों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि पर्व के दौरान शहर में कहीं भी अनावश्यक जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया।सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देशपुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। गाड़ियों की पार्किंग केवल निर्धारित स्थानों पर कराई जाए, ताकि श्रद्धालुओं के आवाजाही में कोई बाधा न हो।जनता से अपीलएसपी सागर कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *