पूरबपल्ली, किशनगंज की रहने वाली और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा पलचीन जैन ने शतरंज की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त की है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे (FIDE) ने उन्हें 1422 की रेटिंग प्रदान की है, जिससे पलचीन अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी बन गई हैं।
इस उपलब्धि की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने साझा की। उन्होंने बताया कि चेस क्रॉप्स के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पलचीन ने हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम सिलीगुड़ी एससीजी फिडे रेटेड क्लासिकल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह रेटिंग अर्जित की।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं शतरंज संघ के अध्यक्ष विशाल राज ने पलचीन को बधाई देते हुए कहा, “हमारे जिले के शतरंज खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पलचीन की यह उपलब्धि न सिर्फ जिले का नाम रोशन करती है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी।”
सम्मान समारोह के दौरान पलचीन के माता-पिता विशाल जैन एवं संध्या जैन, संघ के उपाध्यक्ष सन्नी मजूमदार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पलचीन को बधाई देने वालों में शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, मुनव्वर रिजवी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां, पद्म जैन, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. के.के. कश्यप, दिनेश पारीक, रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तफीमुर रहमान, अभिषेक मंडल, मोहम्मद मतीन इकबाल सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।
पलचीन की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम और प्रतिभा की मिसाल है, बल्कि किशनगंज जिले की खेल प्रतिभा को national और international स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पूरबपल्ली, किशनगंज की रहने वाली और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा पलचीन जैन ने शतरंज की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त की है। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ फिडे (FIDE) ने उन्हें 1422 की रेटिंग प्रदान की है, जिससे पलचीन अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी बन गई हैं।
इस उपलब्धि की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने साझा की। उन्होंने बताया कि चेस क्रॉप्स के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही पलचीन ने हाल ही में सिलीगुड़ी में आयोजित प्रथम सिलीगुड़ी एससीजी फिडे रेटेड क्लासिकल अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए यह रेटिंग अर्जित की।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं शतरंज संघ के अध्यक्ष विशाल राज ने पलचीन को बधाई देते हुए कहा, “हमारे जिले के शतरंज खिलाड़ी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पलचीन की यह उपलब्धि न सिर्फ जिले का नाम रोशन करती है, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी।”
सम्मान समारोह के दौरान पलचीन के माता-पिता विशाल जैन एवं संध्या जैन, संघ के उपाध्यक्ष सन्नी मजूमदार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पलचीन को बधाई देने वालों में शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, मनीष कासलीवाल, डॉ. एम.एम. हैदर, मुनव्वर रिजवी, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉ. नुसरत जहां, पद्म जैन, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. के.के. कश्यप, दिनेश पारीक, रफी अहमद, मोहम्मद तारिक अनवर, अविनाश अग्रवाल, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, पंकज भार्गव, अतुल रौशन, तफीमुर रहमान, अभिषेक मंडल, मोहम्मद मतीन इकबाल सहित अन्य कई लोग शामिल रहे।
पलचीन की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम और प्रतिभा की मिसाल है, बल्कि किशनगंज जिले की खेल प्रतिभा को national और international स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।