सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड के कठामठा स्थित अपने निवास पर विधायक हाजी इजहार अश्फी ने चार साधु-संतों से मुलाकात की और इस अवसर पर उन्होंने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। साधु-संतों ने कहा कि सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। सत्य, प्रेम और आपसी भाईचारे का ही धर्मों में उल्लेख है। धर्म के नाम पर लड़ाई करने और भड़काने वाले मानवता के दुश्मन होते हैं।
विधायक हाजी इजहार अश्फी ने कहा कि यह साधु-संत उत्तर प्रदेश से यहां पहुंचे थे, और उनके साथ धार्मिक एवं आध्यात्मिक ज्ञान पर चर्चा हुई। इस मुलाकात का उद्देश्य समाज में आपसी समझ और सौहार्द को बढ़ावा देना था, जिससे विभिन्न धर्मों के बीच शांति और प्रेम का माहौल बना रहे।