सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित परिहालपुर ग्राम में सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों की मौजूदगी में फीता काटकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत मजगमा पंचायत के वार्ड संख्या15 स्थित परिहालपुर ग्राम में मु फरीद के घर से मु हकीम उद्दीन के घर होते हुए मु कमरूल के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से परिहालपुर गांव की एक बड़ी आबादी को आवागमन में काफी सहुलियत होगी। ग्रामीण वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में नाला निर्माण कराने एवं परिहालपुर नदीपार झांटी बाड़ी में पुल निर्माण कराने की मांग विधायक से की। इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम, मुखिया नसीम अख्तर अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि मयस्सर आलम,रिजवान अहमद, शकील आलम, राहत आलम, सद्दाम हुसैन, अब्दुस समद, डाक्टर राजा, अध्यापक तौकीर आलम, शाहनवाज आलम, गुलाम अली, नासीर हुसैन, राजद जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुदस्सिर नजर, जुनेद आलम, नदीम अख्तर, मु कामिल, ताज उद्दीन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।