सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन के अनारकली गावं के एक निवासी के बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रूपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की घटना घटित होने के बाद पीड़ित युवक ने साइबर थाना किशनगंज पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के अनारकली गावं के निवासी मारूफ आलम गत 11 सितंबर को ग्रो नामक एप्प से आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कर रहा था। इसी दौरान पीड़ित के पास दो अलग अलग नंबरों से कॉल आई और कहा गया की अपने मोबाइल में एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करें। तत्पश्चात पीड़ित ने एप्प को डाउनलोड कर लिया। पुनः कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल में कॉल आई और किसी कोड को एक्सेप्ट करने के लिए कहा गया और कहा गया की 24 घंटे के पश्चात आधार से पैन लिंक हो जाएगा। थोड़ी देर बाद साइबर ठगों ने एक कोड भेजा और उसे एक्सेप्ट करने के लिए कहा। पीड़ित ने वो कोड एक्सेप्ट कर लिया। 13 सितंबर को पीड़ित के बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रूपये की निकासी कर ली गई। बहरहाल पीड़ित के द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
