सारस न्यूज, कोचाधामन।
कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर हाट के समीप बीते दिनों अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
मृतक की पहचान नौशाद आलम (उम्र लगभग 42 वर्ष), पिता इब्राहिम आलम, निवासी डोहर सब्जी टोला के रूप में हुई है। मृतक की मां ने जानकारी दी कि नौशाद 20 मई 2025 की संध्या अपने घर से बिशनपुर गया था, जहां देर शाम उसे घायल अवस्था में बिशनपुर थाना की गश्ती टीम ने सड़क किनारे से उठाकर इलाज हेतु कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को इसकी सूचना दी।
घायल नौशाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे एमजीएम किशनगंज और फिर पूर्णिया के एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से भी हायर सेंटर रेफर किए जाने पर परिजन 23 मई 2025 को नौशाद को वापस घर ले आए और स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराते रहे।
शनिवार देर शाम उसकी स्थिति बिगड़ने पर परिजन डायल-112 की सहायता से उसे बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए शव को अपने घर ले गए।