देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर और चकनदरा के बीच एक बाइक सवार से रुपया छिनतई का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूर्णियां जिले के पीपलतोड़ा गांव निवासी सऊद जफर के अनुसार कमलपुर – चकनदरा के बीच शाम चार बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे 70 हजार रुपये छिन लिए। वो किसी फिनांस कंपनी में रुपये जमा करने जा रहे थे। घटना को लेकर सऊद जफर के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है मामले की जांच की जा रही है।