Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन के आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी में बच्चों को दी गई भावभीनी विदाई।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, मोहनमारी में वर्ग आठ के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान 89 छात्र-छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) प्रदान कर उन्हें अगले शैक्षणिक सफर के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव, सहायक शिक्षक शमीम अख्तर, पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम एवं अन्य शिक्षकों द्वारा बारी-बारी से बच्चों को प्रमाण पत्र सौंपा गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

प्रधानाध्यापक श्री यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। जीवन में सफलता पाने के लिए लगन और मेहनत आवश्यक है। आप सभी को अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन करना है।”

सहायक शिक्षक जमील अख्तर, मु. इस्माईल, अनीता कुमारी, हसीना बानो, आरती कुमारी, नजमा शाही सहित कई ग्रामीण गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इनमें डॉ. विष्णु प्रसाद सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, वीणा देवी और धीरन प्रसाद सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना और उत्साहवर्धक संदेशों के साथ किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *