सारस न्यूज, कोचाधामन।
पवित्र रमजान महीने के पहले जुमे (शुक्रवार) को प्रखंड की सभी जामा मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। रोजेदारों ने रब तआला के दरबार में सिर झुकाया और दुआएं मांगी।
प्रखंड के साबरी जामा मस्जिद, जनता कन्हैयाबाड़ी, जामा मस्जिद धनपुरा, मस्तान चौक, रहमतपाड़ा, अलता, मौधो, सोन्था, भट्टा हाट, हल्दीखोड़ा, बिशनपुर, बड़ीजान, कजलामनी, बरबट्टा समेत अन्य मस्जिदों में सुबह से ही बड़े-बुजुर्ग और बच्चे नमाज के लिए पहुंचने लगे थे।
इस मौके पर मस्जिदों के इमामों ने नमाज के साथ-साथ रोजे की अहमियत पर तकरीर (भाषण) दी। साबरी जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि रोजा इंसान के जीवन में सुकून और शांति लाता है। यह न केवल आत्मसंयम और आध्यात्मिक उत्थान का माध्यम है, बल्कि शरीर को कई बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है।
मुस्लिम समुदाय ने पहले जुमे की नमाज के दौरान अपने परिवार, समाज और देश की खुशहाली के लिए विशेष दुआएं मांगी। मस्जिदों में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।
