Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

कोचाधामन थाना क्षेत्र के कठामठा पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित चमन टोला कठामठा गांव में एक पति ने मारपीट के बाद पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, राजद प्रखंड अध्यक्ष सकेब आलम, सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार चमन टोला कठामठा गांव निवासी पति सनोवर आलम ने आपसी मत भेद में पत्नी राहेना प्रवीन(19)को मारपीट के दौरान गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना अध्यक्ष राजा सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतिका के शव को कब्जे में ले लिया साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। वहीं पुलिस ने हत्यारोपित पति सनोवर आलम को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि नौ महीने पहले सनोवर आलम की शादी सुंदरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित सेहनगांव निवासी रहीमुद्दीन की पुत्री राहेना प्रवीन से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चल रहा था। घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच अनबन हो गयी, जिससे पति ने गुस्से में आकर पत्नी के साथ पहले मारपीट की फिर गला दबा कर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
इस संदर्भ मेंं कोचाधामन थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि मृतका की मां मोमीना खातून के तहरीर पर सनोवर आलम पर कोचाधामन थाने में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *